एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव में रश्मि लमगड़िया विजयी
December 25, 2022
•
452 views
धर्म
उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय के एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बागी प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया विजयी रही। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी के एबीवीपी कौशल बिरखानी को 1294 मतों से हराया। एनएसयूआई प्रत्याशी सूरज भट्ट को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं सचिव पद पर निहित नेगी विजयी रहे।एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढ़ंग से हो गया। प्रातः 9 से 2 बजे तक छात्र-छात्राओं ने वोट डाले। मतदान प्रतिशत 40.93 रहा। इसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। कोरोना संक्रमणकाल के चलते दो वर्ष तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुए। इस वर्ष चुनाव को लेकर छात्रों ने आंदोलन की राह पकड़ी। इसके चलते 24 दिसम्बर चुनाव की तिथि घोषित की गई। इस प्रकार 11 पदों के लिए 73 प्रत्याशी मैदान में उतरे। इनमें छात्रा उपाध्यक्ष पद पर गीता कुंवर निर्विरोध चुनी गई। मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। खासकर नए मतदान करने वाले छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे। इसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सीएस नेगी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर रश्मि लमगड़िया को 2528, कौशल बिरखानी को 1353 मत मिले। रश्मि ने कौशल को 1294 मतो से हराया। जबकि सूरज भट्ट को 450 मत मिले। इधर इस बार पहली बार अध्यक्ष पद पर महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर इस महाविद्यालय का इतिहास रच दिया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!