छात्र की डूबने से हुई मौत,साथी बना रहे थे वीडियो
February 12, 2023
•
400 views
जनहित
उत्तराखंड: हरिद्वार। हरिद्वार के चंडीघाट निकट नमामि गंगे घाट पर स्नान करते वक्त रुड़की आईआईटी के 22 वर्षीय छात्र सिद्धार्थ गहलौत की डूबने से मौत हो गयी। इस दौरान उसके साथ आए अन्य युवक उसकी वीडियो बनाते रहे। उनको लगा कि सिद्धार्थ तैर रहा है, लेकिन जब तक वो कुछ तब तक देर हो चुकी थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ, जल पुलिस और लोकल गोताखोरों की मदद से युवक के शव को निकालकर जिला अस्पताल में मोर्चरी में भिजवा दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि कांगड़वाड़ा, अजमेरी गेट, नागौर, राजस्थान निवासी सिद्धार्थ गहलौत रुड़की आईआईटी में बीटेक इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का छात्र था। वह अपने कुछ आश्रम में ठहरे साथियों के साथ हरिद्वार आया हुआ था। रविवार सुबह सिद्धार्थ गहलौत अपने साथियों के साथ नमामि गंगे घाट पर स्नान करने पहुंचा। अन्य साथी घाट के किनारे ही नहाते रहे लेकिन सिद्धार्थ तैरते हुए गंगा में काफी आगे निकल गया। अन्य साथी उसकी तैरने के वीडियो बना रहे थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!