Nainital:संघर्षशील माताओं को मिला सम्मान, स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी नेगी रही प्रथम
May 11, 2025
•
502 views
सामान्य
उत्तराखंड: संघर्षशील माताओं को मिला सम्मान, स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी नेगी रही प्रथम
नैनीताल, 11 मई – मदर्स डे के उपलक्ष्य में लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा नैनीताल बैंक के सहयोग से एक भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
क्लब की सचिव सरिता त्रिपाठी ने “तू कितनी अच्छी है…” गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिससे पूरे माहौल में मातृत्व का भाव गूंज उठा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मां एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में नहीं बाँधा जा सकता।
क्लब द्वारा ज्योति धामी, भागीरथी बिष्ट, इंदु अरोड़ा और लीला पाठक समेत पांच संघर्षशील महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में शहर के 15 विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें साक्षी नेगी (सरस्वती विद्या मंदिर) प्रथम, रोज एम. (मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर) द्वितीय, और सुधांशु कुमार (बिशप स्कूल) तृतीय स्थान पर रहे।
सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में आशीष सतुडी, मानसी आर्य, निशांत, नितिन, रुबीना खातून, गर्वित नेगी आदि छात्र शामिल रहे।
इस अवसर पर हेमंत बिष्ट, स्वाति, दिग्विजय बोरा, रश्मि पांडे, नीलम जोशी, ईशा शाह आदि वक्ताओं ने मां के संघर्षों और महत्व पर अपने विचार रखे
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष आभा शाह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!