डामरीकरण के अगले ही दिन सड़क खुदाई, जिलाधिकारी का सख़्त फरमान – वेतन से होगी वसूली
September 21, 2025
•
670 views
सामान्य
उत्तराखंड: डामरीकरण के अगले ही दिन सड़क खुदाई, जिलाधिकारी का सख़्त फरमान – वेतन से होगी वसूली
हल्द्वानी, 21 सितंबर
देवलचौड़ चौराहे पर लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। रात में नई डामरीकृत सड़क तैयार हुई और सुबह ही पेयजल लाइन बिछाने के लिए उसी सड़क को बुलडोजर से खोद दिया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वंदना ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग नैनीताल को तत्काल जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल लाइन बिछाने के लिए एनओसी पहले ही ली गई थी, फिर भी विभाग ने आपसी समन्वय न करते हुए डामरीकरण करवा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गलती क्षम्य नहीं होगी।
आदेश के अनुसार, एक रात पहले किए गए डामरीकरण का पूरा खर्च संबंधित लापरवाह अधिकारी के वेतन से काटा जाएगा और उसे प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाएगी।
अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और इसका भुगतान सरकारी धन से नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस मामले की जानकारी सचिव, लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को भी भेज दी है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!