नैनीताल में मां नंदा-सुनंदा पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
October 12, 2024
•
264 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में मां नंदा-सुनंदा पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
नैनीताल। सोशल मीडिया पर मां नंदा-सुनंदा के प्रति असम्मानजनक टिप्पणी को लेकर शहर में आक्रोश फैल गया है। अंजुमन इस्लामिया सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी जमाल एहसान और अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, और पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि यू-ट्यूब पर मां नंदा देवी मेले के दौरान अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मुस्लिम समाज ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य समाज के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास है। समाज का मानना है कि चाहे वह व्यक्ति किसी भी धर्म या समुदाय से हो, उसे तुरंत चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
अंजुमन इस्लामिया सोसायटी ने यह भी स्पष्ट किया कि मुस्लिम समाज हमेशा से भारतीय संविधान का पालन करता आया है और सभी धर्मों के देवी-देवताओं का सम्मान करता है। इस्लाम धर्म भी सभी धर्मों की धार्मिक भावनाओं का आदर करने की शिक्षा देता है। ज्ञापन में कहा गया कि असामाजिक तत्व इस प्रकार की टिप्पणी कर शहर की शांति और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नैनीताल हमेशा से आपसी सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक रहा है।
मुस्लिम समाज ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस घटनाक्रम की पूरी जांच की जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और शहर में शांति और एकता बनी रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!