नैनीताल में भीषण अग्निकांड: धोबी घाट क्षेत्र में दो मंजिला मकान जलकर खाक, दमकल की देरी से आक्रोश
April 04, 2025
•
665 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में भीषण अग्निकांड: धोबी घाट क्षेत्र में दो मंजिला मकान जलकर खाक, दमकल की देरी से आक्रोश
नैनीताल, 4 अप्रैल 2025 – नैनीताल के धोबी घाट क्षेत्र में बीती रात एक दो-मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर में रखा कीमती सामान, नकदी और आभूषण भी जल गए।
स्थानीय लोगों की तत्परता, लेकिन घर नहीं बच सका
आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और दमकल को जल्द पहुंचने के निर्देश दिए। लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में घर जलकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी राकेश चौधरी ने बताया कि आग लगते ही उनका परिवार किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल रहा, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
दमकल की देरी बनी आग के फैलने की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ियां करीब 1 घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे घर पूरी तरह जल गया। अगर दमकल समय पर पहुंचती, तो शायद नुकसान को कम किया जा सकता था। इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से दमकल सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने की मांग की है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!