नैनीताल में फड़ लगाने को लेकर विवाद, लाठी-डंडे चले, दो के खिलाफ कार्रवाई
April 02, 2025
•
378 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में फड़ लगाने को लेकर विवाद, लाठी-डंडे चले, दो के खिलाफ कार्रवाई
नैनीताल। शहर के पंत पार्क से नगर पालिका कार्यालय के पास विस्थापित किए गए फड़ कारोबारियों के बीच आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हंगामे की सूचना मिलते ही संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाकर शाहनवाज और रीना के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।
फड़ कारोबारियों में असंतोष बरकरार
दरअसल, पंत पार्क में निर्माण कार्य होने के चलते फड़ कारोबारियों को नगर पालिका कार्यालय के समीप स्थान दिया गया था। प्रशासन और नगर पालिका ने उन्हें व्यवस्थित करने की कोशिश की, लेकिन कई फड़ कारोबारियों ने नए स्थान पर आपत्ति जताई।
मंगलवार को कुछ लोगों ने आवंटित स्थान को छोड़कर अन्य फड़ों के सामने अपनी दुकानें लगा लीं, जिससे आपसी विवाद बढ़ गया और झगड़ा लाठी-डंडों तक पहुंच गया।
प्रशासन के सामने चुनौती
इस घटना से साफ है कि विस्थापन के बाद भी फड़ कारोबारियों की समस्याएं बनी हुई हैं। प्रशासन को इन व्यापारियों के लिए स्थायी समाधान निकालना होगा ताकि ऐसे विवाद दोबारा न हों।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!