हल्द्वानी :‘दृश्यकला’ संस्थान द्वारा होगा राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन
January 15, 2025
•
484 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी में गणतंत्र दिवस पर ‘दृश्यकला’ संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन
हल्द्वानी. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 19 जनवरी को नगर की प्रतिष्ठित कला संस्था ‘दृश्यकला’ संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के युवा कलाकारों को अपनी कला और रचनात्मकता दिखाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगी। संस्था के फाउंडर आशीष वर्मा और को-फाउंडर सुरभि भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी वर्ग के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में छिपी हुई कला प्रतिभा को सामने लाना और उन्हें प्रोत्साहन देना है।
प्रतिभावान युवा चित्रकार आशीष वर्मा, जिन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से दृश्य कला में परास्नातक किया है, और राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त स्वर्ण पदक विजेता सुरभि भट्ट के प्रयासों से ‘दृश्यकला’ संस्थान की स्थापना की गई। यह संस्थान पिछले दो वर्षों से हल्द्वानी में गैस गोदाम रोड पर स्थित है, जहाँ चित्रकला के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को विधिवत प्रशिक्षण और प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
सुरभि भट्ट ने बताया कि कला प्रतियोगिता 19 जनवरी को हीरानगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, ऐपण, और फेस पेंटिंग जैसी श्रेणियाँ होंगी। स्कूली छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपये और पोस्टर मेकिंग, ऐपण, फेस पेंटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये रखी गई है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के विषय इस प्रकार हैं:
• पोस्टर मेकिंग:
• जय जवान जय किसान
• मेरे सपनों का भारत
• पेंटिंग:
• भारत माता सिंबल ऑफ स्ट्रेंथ
• इंडियाज़ इनक्रेडिबल मोनुमेंट्स
• ऐपण प्रतियोगिता:
• पारंपरिक या नया ऐपण डिजाइन
• फेस पेंटिंग प्रतियोगिता:
• कल्चरल इंडिया - रिच एंड डायवर्स ट्रेडिशन
इस प्रतियोगिता के माध्यम से ‘दृश्यकला’ संस्थान उत्तराखंड की उभरती प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!