राज्य स्थापना दिवस: शहीद आन्दोलनकारियो को कैन्डिल जलाकर दी श्रद्धांजलि
November 10, 2022
•
282 views
सामान्य
उत्तराखंड: एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से उत्तराखंड राज्य स्थापना के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों को संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी शहीद मेजर चन्द्र शेखर मिश्रा पार्क में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था सचिव नन्दकिशोर आर्या मार्गदर्शक खेमराज साहू ने संयुक्त रूप से कहा की उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपना बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है क्योंकि उत्तराखंड की स्थापना में आंदोलनकारियों का अमूल्य योगदान रहा है इसलिए हम सभी को देवभूमि उत्तराखंड के प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि के नाम से विश्व विख्यात है और भगवान ने इस प्रदेश को प्राकृतिक सुंदरता देकर भगवान केदारनाथ भगवान बद्रीनाथ माँ गंगोत्री माँ यमुनोत्री ने अपना द्वार स्थापित किया है जो विश्व को अपनी ओर आकर्षित कर उत्तराखंड ले आती है इसीलिए तो उत्तराखंड के कई क्षेत्र राष्ट्रीय धरोहर के रूप में स्थापित है
इस दौरान शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मार्गदर्शक पूजा लटवाल खेमराज साहू समाजसेवी मनोज कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी अधिवक्ता चेतना लटवाल समाजसेविका कनक चन्द्र योगिता बनोला भावना बिष्ट निर्मला रौतेला गीता साहू रितिक साहू आशा शुक्ला पूजा जोशी भरत चिलवाल दीपक पलाडिया सूरज मिस्त्री मुकेश बिष्ट अमन कुमार संदीप यादव प्रवीण कुमार राहुल जोशी जगदीश बिष्ट सुशील राय पवन शर्मा अशोक कुमार वाल्मीकि दीपक कुमार प्रियांशु आर्या नवीन तिवारी मुकेश कुमार सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!