हल्द्वानी में प्रदेश का पहला नशा मुक्ति वेलनेस केंद्र जल्द होगा शुरू
October 24, 2024
•
474 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी में प्रदेश का पहला नशा मुक्ति वेलनेस केंद्र जल्द होगा शुरू
हल्द्वानी, 24 अक्टूबर
पाण्डे नवाड़ में कुमाऊं मंडल का पहला नशा मुक्ति वेलनेस केंद्र शीघ्र ही संचालित होने जा रहा है। इस केंद्र का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही किया जाएगा। गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्र के संचालन की तैयारियों की समीक्षा की गई।
एएनएम छात्रावास का पुनः उपयोग
जिलाधिकारी ने बताया कि जनवरी में पाण्डे नवाड़ में 10 वर्षों से खाली पड़े एएनएम छात्रावास भवन का निरीक्षण कर उसे नशा मुक्ति और वेलनेस केंद्र के रूप में उपयोग में लाने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए समाज कल्याण विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने और उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को भवन की मरम्मत एवं बाउंड्रीवॉल निर्माण के निर्देश दिए गए थे। अब तक लगभग सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
सकारात्मक माहौल और वेलनेस गतिविधियों पर जोर
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि इस नशा मुक्ति वेलनेस केंद्र में संगीत, योग, और कला जैसी गतिविधियों के माध्यम से उपचार का माहौल तैयार किया जाएगा। उद्देश्य यह है कि यहाँ आने वाले लोग नशे की आदत से छुटकारा पाकर एक सकारात्मक जीवन की ओर बढ़ सकें।
• रोगियों के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को पुनः स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वे समाज में फिर से सम्मिलित हो सकें।
• केंद्र में सकारात्मक पेंटिंग्स लगाई जाएंगी, जो उपचाराधीन रोगियों को प्रेरणा देंगी और उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया को तेज करेंगी।
चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार और जागरूकता अभियान
जिलाधिकारी ने पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नजदीकी चिकित्सालय का भी सुदृढ़ीकरण कर वहां की सुविधाओं को बढ़ाया जाए।
• जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए महिला ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया जाए। इसके बाद अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!