कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने पूर्व विधायक किशन तडागी के आवास पर की मुलाक़ात
June 12, 2023
•
455 views
धर्म
उत्तराखंड: आज नैनीताल के पूर्व विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व बैंक आफ बडौदा के पूर्व निदेशक रहे श्री किशन सिंह तडागी जी के 17 मई 2023 को 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन मेहरा जी ने उनके आवास में उनसे भेंट कर एवं अंग वस्त्र ओढ़ा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी ललित बरगली जी एवं सभासद दीपक सिंह वरगली जी की माताजी के निधन होने पर घर जाकर श्रद्धांजली अर्पित करी। इस दौरान साथ में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल , दिग्विजय सिंह बिष्ट, महिला अध्यक्ष डा.भावना भट्ट, मुकेश जोशी,कमलेश तिवारी, धीरज बिष्ट,मनमोहन कनवाल,शार्दुल नेगी, गिरीश पपनै,कैलाश अधिकारी, बंटू आर्या, कमल जोशी,विरेंद्र बिष्ट, हिमांशु पांडेय,कुंदन बिष्ट, दीपक टम्टा आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!