प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का जोरदार प्रदर्शन
March 10, 2025
•
401 views
धर्म
उत्तराखंड: प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का जोरदार प्रदर्शन
नैनीताल: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा नैनीताल द्वारा आज प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत उत्तराखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत मंत्री पद से हटाने की मांग उठाई।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
आंदोलनकारियों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर प्रेमचंद अग्रवाल को न केवल मंत्री पद से हटाने बल्कि भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित करने की मांग की।
सरकार को चेतावनी – नहीं हटाया तो होगा बड़ा जनांदोलन
प्रदर्शन के दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि अगर प्रेमचंद अग्रवाल पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशभर में जनता को लामबंद कर बड़े जनांदोलन की शुरुआत की जाएगी।
सभा का संचालन और प्रमुख आंदोलनकारी
इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता गणेश सिंह बिष्ट ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने किया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गणेश सिंह बिष्ट, शाकिर अली, कंचन चंदोला, डॉ. सुरेश डालाकोटी, मुकेश जोशी मंटू, महेश चंद्र जोशी, मनोज जोशी, मनमोहन सिंह कनवाल, हरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र जोशी, दीवान सिंह, इंदर सिंह नेगी, मुनीर आलम, मुकुल कांडपाल सहित कई राज्य आंदोलनकारी शामिल हुए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!