हल्द्वानी: एसएसपी द्वारा पत्रकारों में भय का माहौल बनाए जाने के खिलाफ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन
August 29, 2024
•
292 views
सामान्य
उत्तराखंड: ### हल्द्वानी: एसएसपी द्वारा पत्रकारों में भय का माहौल बनाए जाने के खिलाफ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन
*हल्द्वानी:* हल्द्वानी के पत्रकारों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल द्वारा अनावश्यक नोटिस जारी कर पत्रकारों के बीच भय का माहौल पैदा करने के खिलाफ डीआईजी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने एसएसपी के इस कदम की कड़ी निंदा की और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया।
ज्ञापन में पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि नैनीताल जिले के एसएसपी लगातार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर विभिन्न प्रकार के दबाव डाल रहे हैं और अनावश्यक नोटिस जारी कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को एक क्राइम रिपोर्ट के सिलसिले में अधिकारियों से मुलाकात न हो पाने के बाद पत्रकारों ने अपने मीडिया ग्रुप में कुछ सामान्य टिप्पणियां की थीं। इसके बाद एसएसपी ने अनावश्यक नोटिस जारी कर पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी। पत्रकारों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है; इससे पहले भी कई पत्रकारों को इस प्रकार के नोटिस दिए गए हैं।
पत्रकारों ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि वे अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस तरह की दमनकारी नीतियों का कड़ा विरोध करते हैं और एसएसपी के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने डीआईजी से अनुरोध किया कि इस मामले में कार्रवाई की जाए, अन्यथा पत्रकार पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस ज्ञापन को देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश पांडे, अंकुर शर्मा, हरीश पांडे, शैलेंद्र नेगी, योगेश शर्मा, गीतेश त्रिपाठी, दिनेश पांडे, हर्ष रावत, अमित चौधरी, अंकित साह, भावनाथ पंडित, राहुल दरमवाल, अजहर सिद्दीकी, दीपक अधिकारी, ऋषि कपूर, श्रुति तिवारी, वंदना आर्य, नेहा पाल, रक्षित टंडन, अरकम सिद्दीकी सहित कई पत्रकार शामिल थे।
पत्रकारों ने कहा कि यदि एसएसपी के इस प्रकार के व्यवहार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे प्रदेश के पत्रकार इस मुद्दे पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!