नैनीताल में खेल भावना चकनाचूर: रेफरी को मुक्का, कमेटी की बैठक में होगी टीम पर प्रतिबंध की कार्यवाही
August 02, 2024
•
604 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: ### नैनीताल में खेल भावना चकनाचूर: रेफरी को किया लहूलुहान, रविवार को कमेटी की बैठक में टीम पर प्रतिबंध को लेकर होगी चर्चा
नैनीताल:नगर के डीएसए मैदान में आयोजित लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला डीएसबी परिसर और गैलक्सी स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जा रहा था। पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों और रेफरी के बीच कई बार तीखी झड़पें देखने को मिलीं। अंततः डीएसबी परिसर ने जीरो के मुकाबले एक गोल से मैच जीत लिया।
मैच के बाद, जब खिलाड़ी मैदान से बाहर आ रहे थे, एक खिलाड़ी ने रेफरी को घूंसा मार दिया, जिससे रेफरी लहूलुहान हो गया। इस दुखद घटना से सैकड़ों दर्शकों को गहरा आघात पहुंचा और खेल भावना एक बार फिर से चकनाचूर होती दिखाई दी।
घटना के बाद, फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने बताया कि रविवार को कमेटी की एक बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में आरोपी टीम पर तीन साल के प्रतिबंध और टीम के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!