तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में गिरी, एक महिला की मौत, पांच लोग घायल
March 28, 2025
•
325 views
सामान्य
उत्तराखंड: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में गिरी, एक महिला की मौत, पांच लोग घायल
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर किच्छा अस्पताल पहुंचाया, जहां से चार घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह हादसा सुबह करीब 9:45 बजे हुआ, जब NH-74 पर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गए।
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बबीता नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, बबीता अपने पति और अन्य परिजनों के साथ मुरादाबाद स्थित मायके जा रही थी। हाल ही में उनके भाई का निधन हुआ था, जिसके चलते वह अपने परिवार से मिलने जा रही थीं।
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हादसे में घायल अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!