राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में छात्राओं को आईटी एवं तकनीकी शिक्षा पर विशेष सत्र आयोजित
September 28, 2024
•
312 views
सामान्य
उत्तराखंड: *
नैनीताल, 28 सितंबर 2024 - राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल उत्कृष्ट राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्राओं के लिए आईटी एवं तकनीकी शिक्षा के विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराना और उन्हें करियर के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक श्री एच.एन. जोशी ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में अनुभव और प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने आईटी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और उन्हें भविष्य में बेहतर करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री जगदीश बिष्ट, प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल, श्रीमती संगीता, श्रीमती भावना सहित कई अन्य शिक्षकों ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया और उनके सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने इस पहल के लिए संस्थान का धन्यवाद किया और इसे बेहद उपयोगी बताया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!