डीएसबी परिसर नैनीताल में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
November 26, 2024
•
507 views
सामान्य
उत्तराखंड: डीएसबी परिसर नैनीताल में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
डीएसबी परिसर नैनीताल और नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के संयुक्त प्रयास से 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संविधान की महत्ता पर चर्चा
कार्यक्रम का संचालन कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संविधान के महत्व और इसकी विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला। प्रो. तिवारी ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को तैयार किया गया यह संविधान हमारी राष्ट्रीय पहचान और गौरव का प्रतीक है।
युवाओं के लिए नेहरू युवा केंद्र की पहल
नेहरू युवा केंद्र की युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती डॉल्बी तेवतिया ने संविधान और युवाओं के सशक्तिकरण पर विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा “भारत का संविधान” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद युवाओं का उत्साह देखने लायक था।
श्रीमती तेवतिया ने “माय भारत इनिसिएटिव” के माध्यम से आयोजित “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” की जानकारी दी, जिसमें चुने गए युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद का अवसर मिलेगा।
मुख्य वक्ता का उद्बोधन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने संविधान के निर्माण, इसके महत्व, और समय-समय पर हुए संशोधनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संविधान में उल्लिखित अधिकारों के साथ-साथ नागरिकों के दायित्वों की भूमिका पर भी जोर दिया।
शपथ और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ने संविधान की शपथ ली। अंत में श्रीमती डॉल्बी तेवतिया ने अतिथियों को नेहरू युवा केंद्र का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, जबकि प्रो. नीता बोरा शर्मा को शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. शशि पांडे, डॉ. शिवांगी चनियाल, डॉ. हिमानी कार्की, डॉ. गौतम रावत और अन्य सम्मानित शिक्षाविद् और छात्र उपस्थित रहे।
राष्ट्रगान के साथ इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!