आत्महत्या नही कर सकता मेरा बेटाः नैनीताल पहुंचे परिजनों ने कहा
March 05, 2022
•
536 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल में बीते रोज करीब 26 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी।
पुलिस ने युवक की पहचान 26 वर्षीय सौरभ पाण्डे के रूप में की जो लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और वर्तमान में राजस्थान में नौकरी कर रहा था।
शनिवार को मृतक के परिजन नैनीताल पहुंचे और उन्होंने सौरभ की आत्महत्या की बात को नकार दिया हैं।
आपको बता दें कि बीते रोज शुक्रवार को पुलिस द्वारा मामले में की गई जांच के बाद यह बात सामने आई थी सौरभ और नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 49 वर्षीय शिक्षिका के बीच बीते चार वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत हो रही थी।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि महिला व सौरभ पाण्डे में बीते चार वर्षों से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत चल रही थी लेकिन बीते कुछ समय से युवक महिला को परेशान करने लगा था और महिला ने युवक को कुछ पैसे भी दिए थे जो सौरभ ने नहीं लौटाए थे जिसके बाद महिला ने युवक से बात करनी बंद कर दी थी। जिसको लेकर युवक महिला से मिलने राजस्थान से नैनीताल पहुंच गया जहां वह बीते रोज महिला से मिलने उसके घर पहुँचा लेकिन महिला ने दरवाजा नही खोला उसके बाद देर रात युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
शनिवार को मृतक के परिजन नैनीताल पहुंचे उन्होंने सौरभ की आत्महत्या की बात को नकारते हुए इसे हत्या बताया हैं और कहा कि सौरभ वर्तमान में राजस्थान की एक निजी कंपनी में कार्यरत था और आज ही उसे नौकरी के लिए कनाडा जाना था जहां उसकी ज्वाइनिंग थी।
परिजनों ने कहा सौरभ और नैनीताल निवासी महिला के बारे में घर वालो को पता था जिस कारण आए दिन घर में झगड़ा भी होता था उन्होंने कहा सौरभ कनाडा जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वह नैनीताल पहुंच गया और बताया कि सौरभ के पास दो सूटकेश और लैपटॉप भी था जो गायब है।
वहीं पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!