सुखाताल वरीयर्स और स्नैपर जीत दर्ज कर अगले दौर में
December 30, 2021
•
414 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: नैनीताल जीमखाना और जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल के तत्वावधान मे आयोजित स्व.पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 आज का पहला मैच न्यू जनरैशन और सूखाताल वार्रियर के मध्य खेला गया जिसमे पहले खेलते हुए सूखाताल वार्रियर ने 20 ओवर मे 8 विकेट पर 158 रन बनाए जिसमें बलवंत ने 47 और दीपक ने 45 रन बनाए न्यू जनरैशन की ओर से हिमांशु ने 3 हनी ने 2 संजय और तुषार ने 1,1 विकेट लिए जवाब मे न्यू जनरैशन 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना पाये जिसमे दीपक ने 24 और संजय ने 23 रन बनाए सूखाताल वार्रियर की ओर से सूरज और दीपक ने 2,2 अनिल ने 1विकेट लिया दूसरा मैच एडलिट स्ट्राइकर और स्नैप्पर के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्नैप्पर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए जिस में सर्वाधिक चेतन ने 43 चंदन ने 37 रन बनाए एडलिट स्ट्राइकर की ओर से तन्मय ने दो अभिषेक और मोहित ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब मे एडलिट स्ट्राइकर
15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्षय हासिल कर लिया जिसमें सलमान ने 105 रन अपनी टीम के लिए बनाए जबकि रिहान ने 56 रनों की पारी खेली इसने पर की ओर से विमल और पवन ने एक-एक विकेट लिया आज के मैच के निर्णायक विनय चौधरी मोहम्मद बिलाल सतीश उपाध्याय विनीत पाठक स्कोरर गोपाल खेड़ा और धीरज पांडे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!