तल्लीताल-मल्लीताल बाजार क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण
July 13, 2025
•
707 views
सामान्य
उत्तराखंड: तल्लीताल-मल्लीताल बाजार क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण
नैनीताल, 13 जुलाई 2025
नगर पालिका परिषद, नैनीताल की अध्यक्ष द्वारा आज तल्लीताल बाजार, माल रोड , डांठ क्षेत्र एवं मल्लीताल बड़े बाजार में साफ-सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी, अवर अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षकों सहित पालिका कर्मचारी और संबंधित वार्ड के सभासद भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में यह पाया गया कि अधिकांश क्षेत्र नियमित सफाई में हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर गंदगी की समस्या बनी हुई है। इस पर अध्यक्ष द्वारा संबंधित सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
तल्लीताल बाजार क्षेत्र में नालियों की सफाई की धीमी गति और जल निकासी की समस्या को लेकर अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
माल रोड क्षेत्र की भी स्थिति का जायज़ा लिया गया। यहाँ भी कूड़ेदान व्यवस्था और रात्रिकालीन सफाई के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया।
मल्लीताल बड़े बाजार में दुकानों के सामने गंदगी व कूड़ा इकट्ठा पाए जाने पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे दुकानों के बाहर कूड़ा एकत्र न होने दें।
नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन सहयोग से ही नैनीताल को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सकता है।
नगरवासियों से अपील की गई है कि वे कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!