नैनीताल में कोविड कर्फ़्यू का असर, 114 की जांच, एक भी संक्रमित नहीं
May 22, 2021
•
732 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में कोविड कर्फ़्यू का असर, 114 की गई जांच एक भी संक्रमित नहीं
गुंजन मेहरा, नैनीताल
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए नैनीताल में जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू का लगातार सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जिसका असर अब शहर में देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को 114 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।
ज्ञात हो कि नैनीताल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे और मौतों का सिलसिला भी अपनी ग्राफ पर था। वहीं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों के साथ सख़्ती बरतते नजर आया। जिसका अंदाजा नैनीताल में कोरोना संक्रमितो की घटती संख्या को देखकर लगाया जा सकता है।
बता दें कि शनिवार को नगर में 114 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया।
वहीं अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि प्रशासन की सख्ती के बाद लोग अपने घरों से बाहर नही निकले व कोविड नियमों का पालन करते हुए दिखे। जिसके बाद अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार में गिरावट आई है।
बताया कि शनिवार को नैनीताल में 59 रैपिड एंटीजन टेस्ट 7 ट्रुनेट टेस्ट किए गए जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। इसके साथ ही 48 आरटीपीसीआर टेस्ट भी किए गए हैं जिनकी रिपोर्ट सोमवार तक आएगी। बीते दिन आरटीपीसीआर जांच के दौरान 100 लोगों के टैस्ट किए गए जिनमें से 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!