नैनीताल में पानी के लिए हाहाकार, चार दिन से नहीं टपका एक बूँद पानी
June 25, 2023
•
498 views
सामान्य
उत्तराखंड: २० तारीक को बॉक्सिंग रिंग के पास टूटी पानी की लाइन आज भी सही नहीं हो सकी जिस कारण पानी की आपूर्ति आज भी शुरू नही हो पायी।जलसंस्थान के अधिकारियों का कहना है की पानी की आपूर्ति सुबह से शुरू कर दी जायेगी
नैनीताल बीते चार दिनों से आधे नैनीताल में पानी की आपूर्ति नही होने से परेशान लोग रविवार को मल्लीताल रिक्शा स्टैंड चौराहे पर धरने में बैठ गए। इल दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में लोग बीच सड़क में धरने पर बैठ गए जिसके चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा है कि बीते चार दिनों से लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैजिसके बाद मौके पर पहूंचे एसडीएम राहुल साह ने धरना दे रहे लोगो को आश्वासन दिया कि सोमवार सुबह तक पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगीऔर तब तक टैंकरों के माध्यम से पानी पंहुचाया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!