श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के आठवें दिन दीपदान का आयोजन, आज होगा भंडारा
May 12, 2025
•
897 views
सामान्य
उत्तराखंड: श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के आठवें दिन दीपदान का आयोजन, मंगलवार को होगा भंडारा
नैनीताल।
श्रीराम सेवक सभा द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के आठवें दिन व्यास पं. देवेश शास्त्री ने श्रद्धालुओं को देवी के स्वरूप, शक्तियों और उनके भक्तों के प्रति कृपा के महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।
उन्होंने कहा कि महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती भक्तों की रक्षक देवी हैं और सच्ची भक्ति व साधना से न केवल जीवन में सुख-शांति प्राप्त होती है, बल्कि ज्ञान, ऊर्जा और अंततः मोक्ष भी मिलता है। देवी की शक्ति का अनुभव भक्तों को साधना के मार्ग पर अग्रसर करता है।
पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंगलवार को सभा भवन में दीपदान का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मां भगवती के प्रति आस्था प्रकट की।
व्यास जी ने कहा, “देवी की महिमा अपार है, उनकी कृपा से ही मनुष्य को आध्यात्मिक जागरण और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मां भगवती सभी का कल्याण करें।”
सभा के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि कथा का समापन मंगलवार को होगा। इस दिन प्रातः 7 बजे पूजन, दोपहर 12 बजे यज्ञ और 1:30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं से पारायण व भंडारे में सपरिवार सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
आज के पूजन में नरेंद्र सिंह बिष्ट अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, मनोज साह, जगदीश बावड़ी, अशोक साह, बिमल चौधरी, मुकेश जोशी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, कैलाश बोरा, मिथिलेश पांडे, आनंद बिष्ट, हरीश पंत, राजेंद्र बिष्ट, जया पालीवाल, मुन्नी भट्ट, प्रेमा, शोभा जोशी, डॉ. रीमा मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, प्रो. ललित तिवारी, एडवोकेट मनोज साह, गोविंद सिंह, कमलेश ढौंडियाल, भावना, ज्योति ढौंडियाल, मोहित लाल साह, सुमन साह सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सभा ने सभी श्रद्धालुओं से मंगलवार को होने वाले पूजन, यज्ञ और भंडारे में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!