नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा द्वारा 5 मई से श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन
May 03, 2025
•
440 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा द्वारा 5 मई से श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन
कलश यात्रा के साथ शुभारंभ, 13 मई को भंडारे के साथ होगा समापन
नैनीताल। नगर की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्रीराम सेवक सभा द्वारा 5 मई 2025 से श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 13 मई तक चलेगा, जिसका समापन वैशाख पूर्णिमा को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा।
कथा वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पं. देवेश चंद्र शास्त्री द्वारा किया जाएगा। आयोजन सभा भवन, श्रीराम सेवक सभा में प्रतिदिन आयोजित होगा, जिसमें प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पूजा-अर्चना, दोपहर 1:00 बजे से कथा वाचन तथा 2:00 बजे से व्यास पूजन एवं भंडारे का कार्यक्रम तय किया गया है।
आयोजन का शुभारंभ 5 मई को प्रातः 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा से होगा, जिसमें नगर की समस्त श्रद्धालुओं से सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।
सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह एवं महासचिव श्री जगदीश बावड़ी ने समस्त नगरवासियों, श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर माँ भगवती की कथा का श्रवण करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।
ज्ञात हो कि श्रीमद् देवी भागवत पुराण, जिसे श्रीमद् देवी भागवतम् भी कहा जाता है, हिन्दू धर्म के अठारह महापुराणों में से एक है। यह ग्रंथ माँ आदिशक्ति को समर्पित है, जिसमें उनकी विविध लीलाओं, शक्तियों और उपासना पद्धतियों का वर्णन है। महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित यह पुराण भक्ति, ज्ञान और मोक्ष की दिशा में एक मार्गदर्शक के रूप में प्रतिष्ठित है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!