श्री राम सेवक सभा नैनीताल में 5 मई से आयोजित होगा श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन
April 27, 2025
•
574 views
जनहित
उत्तराखंड: श्री राम सेवक सभा नैनीताल में श्रीमद् देवी भागवत कथा आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा, नैनीताल द्वारा आगामी श्रीमद् देवी भागवत कथा के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर सभा भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा संस्था के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभा अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि श्री राम सेवक सभा वर्षभर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसी क्रम में इस वर्ष आम जनमानस की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने बताया कि 5 मई सोमवार को प्रातः 9:00 बजे सभा भवन से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो मां नैना देवी मंदिर से होते हुए पुनः सभा भवन पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसके पश्चात् कथा का शुभारंभ होगा। कथा का वाचन एवं संगीतमय प्रवचन प्रतिदिन व्यास देवेश शास्त्री द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि 13 मई मंगलवार को हवन एवं पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में उपस्थित जनों ने श्री राम सेवक सभा की इस पहल का स्वागत करते हुए आयोजन में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
बैठक का संचालन मुकेश जोशी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक विमल चौधरी, कोषाध्यक्ष बिमल साह, हरीश राणा, कैलाश बोरा, आशीष बजाज, मोहित शाह, विवेक वर्मा, डा. मनोज पांडे, संतोष पांडे, डा. मनोज बिष्ट, धर्मेंद्र शर्मा, आनंद बिष्ट, जीवंती भट्ट, तारा बोरा, सावित्री सनवाल, तारा राणा, दया बिष्ट, नीमा अधिकारी, भगवती शर्मा, मंजू डालाकोटी, रश्मि राणा, वंदना पांडे, जया पालीवाल, ललिता दोसाद, दीपा चौधरी, मीना कनवाल, सरिता त्रिपाठी, लीला साह, श्वेता साह, चंद्रा पंत, अरविंद पडियार, युवराज करायत, शैलेश बिष्ट, दिनेश भट्ट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!