श्री राम सेवक सभा की बैठक सम्पन्न, नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू
June 29, 2025
•
595 views
जनहित
उत्तराखंड: श्री राम सेवक सभा की बैठक सम्पन्न, नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू
नैनीताल, 29 जून
श्री राम सेवक सभा मल्लीताल की आमसभा आज सभा भवन में अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता तथा महासचिव जगदीश बवाड़ी के संचालन में सम्पन्न हुई। इस दौरान आगामी श्री नंदा देवी महोत्सव, रामलीला महोत्सव और दशहरा महोत्सव को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
महासचिव बवाड़ी ने बताया कि नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त (पंचमी) को होगा, 31 अगस्त को अष्टमी और 5 सितंबर को डोला विसर्जन होगा। परंपराओं के अनुसार आयोजन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। सफल संचालन के लिए 22 उपसमितियों का गठन किया गया है।
अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि महोत्सव को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए शासन, प्रशासन, नगर पालिका, श्री नयना देवी ट्रस्ट, महिला समूहों व प्रबुद्धजनों के साथ बैठकें होंगी। साथ ही महोत्सव कैलेंडर के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में रामलीला व दशहरा को पूर्व वर्षों की तरह भव्य रूप से आयोजित करने पर सहमति बनी। सभा ने सभी नगरवासियों से आयोजन में सहयोग की अपील की तथा शिष्टमंडल द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्र भेंट की योजना बनाई।
सभा के वरिष्ठ सदस्य श्री अनिल गुरुरानी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में विमल चौधरी, बिमल साह, राजेंद्र बजेठा, मुकेश जोशी, हरीश सिंह राणा, अमर शाह, अतुल शाह, भुवन बिष्ट, गिरीश भट्ट, कैलाश बोरा, दीपक गुरुरानी, ललित शाह, मिथिलेश पांडे, सतीश पांडे, किशन नेगी, कमलेश डौंडियाल, मोहित शाह, हीरा सिंह रावत, अशोक साह, चंद्र प्रकाश साह, प्रो. ललित तिवारी समेत कई सदस्य मौजूद रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!