श्री राम सेवक सभा में होली गायन: रंगों और सुरों की बौछार
March 10, 2025
•
370 views
सामान्य
उत्तराखंड: श्री राम सेवक सभा में होली गायन: रंगों और सुरों की बौछार
श्री राम सेवक सभा में आज एकल होली गायन स्वर्गीय चंद्र लाल साह की स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें 25 से अधिक होलियारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। मल्लिका कला केंद्र के 17 विद्यार्थियों ने होली का रंग जमाया, जबकि शर्मिष्ठा बिष्ट और आनंद बिष्ट के मधुर गायन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
संगीत की सजीव धारा तबला, हारमोनियम और लौटे पर राहुल जोशी, नीरज सती, गिरीश भट्ट, नरेश चम्याल और कैलाश जोशी ने प्रवाहित की, जिससे होली के रंग और भी गहरे हो गए।
होली के रंग में सराबोर सुरों की गूंज
होलियारों ने कई परंपरागत होली गीतों की प्रस्तुति दी, जिनमें शामिल रहे:
• “मिथिला में खेले होली”
• “मारो रे मारो पिचकारी”
• “धावा बोले है गिरधारी”
• “चंद्र वेदनी खोलो द्वार”
• “सखी मेरे दोनों हाथ रंग से भरे हैं”
• “भीगे मोरी चुनरिया”
• “मोरी आंखों में डारी गुलाल”
• “बिरज में आज होरी खेले कान्हा”
• “अखियन पड़त गुलाल”
• “होली खेल रहे नंदलाल”
• “मारो नंदलाल मारो पिचकारी”
• “नैनों में डाले गुलाल”
• “मोपे डालो न रंग गिरधारी”
सम्मान और आगामी प्रस्तुति
सभी होलियारों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए, और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश जोशी और प्रो. ललित तिवारी ने किया।
कल दोपहर 2 बजे स्कूली बच्चों की होली प्रस्तुति होगी, जिसमें नन्हे कलाकार रंगों और संगीत की दुनिया में रंग भरेंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!