नैनीताल: पौष के पहले इतवार पर श्री राम सेवक सभा में बैठकी होली का आयोजन
December 15, 2024
•
555 views
सामान्य
उत्तराखंड: पौष के पहले इतवार पर श्री राम सेवक सभा में बैठकी होली का आयोजन
पारंपरिक तरीके से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
श्री राम सेवक सभा द्वारा पौष के पहले रविवार को आयोजित बैठकी होली का शुभारंभ पद्म श्री अनूप साह और प्रसिद्ध रंगकर्मी जहूर आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अनूप साह ने कहा कि हमारी परंपराएं हमारा गौरव हैं, जो हमें प्रेम और उत्साह से जोड़ती हैं। वहीं, जहूर आलम ने कुमाऊं की होली को सामाजिक सौहार्द और खुशी का प्रतीक बताया।
बैठकी होली: निर्वाण से श्रृंगार तक का उत्सव
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि पौष के पहले इतवार से शुरू होने वाली बैठकी होली को “निर्वाण होली” कहा जाता है, क्योंकि यह भगवान को समर्पित होती है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी से इन होलियों में श्रृंगार का स्वर जुड़ जाता है। पौष का महीना सूर्य देव और लोक देवताओं की आराधना का समय होता है, जिससे रोगमुक्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
गायन और प्रस्तुतियों से सजी शाम
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने की। इस अवसर पर गणेश वंदना और निर्वाण होली की शानदार प्रस्तुतियां नरेश चमियाला, बृजमोहन जोशी, सतीश पांडे, गिरीश भट्ट, मिथिलेश पांडे और राजा साह ने दीं।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस आयोजन में गिरीश जोशी, जगदीश बावड़ी, विमल चौधरी, ईरा रावत, मुकेश जोशी, देवेंद्र लाल साह, रक्षित साह, अतुल साह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!