नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा का भव्य फागोत्सव, रंग जुलूस में उमड़ा उल्लास
March 13, 2025
•
338 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा का भव्य फागोत्सव, रंग जुलूस में उमड़ा उल्लास
नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव के तहत गुरुवार को भव्य रंग जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में होलियारों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर रंगों की बौछार कर दी। पूरे जुलूस में लाल, पीले, बैंगनी, केसरिया और हरे रंगों की धूम रही। खड़ी होली के गायन पर होलियारों ने नृत्य किया, जिससे पूरे माहौल में होली का रंग और भी गहरा हो गया।
खड़ी होली के रंग में सराबोर हुए होलियार
इस आयोजन में कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, हीरा रावत, बिमल चौधरी, पारस जोशी, केदार सिंह राठौर, मिथिलेश पांडे, वीरेंद्र, चंदन जोशी, गिरीश भट्ट और मुकेश जोशी ने खड़ी होली का रंग जमाया। लगभग एक क्विंटल रंग उड़ाया गया, जिससे मल्लीताल की सड़कों पर रंगों की चादर बिछ गई।
फोटो प्रतियोगिता का आयोजन
फागोत्सव के दौरान फोटो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसे कूटमंचडल बदले द्वारा प्रायोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रतिभागियों को फेसबुक पर अपनी ली गई तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹7500, द्वितीय ₹5000 और तृतीय ₹3500 रखा गया है। साथ ही, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को बुरांश संस्था, कौसानी द्वारा निःशुल्क फोटोग्राफी कार्यशाला कराई जाएगी।
रात में होलिका दहन के साथ हुआ समापन
शाम को सभा भवन में पुरुषों की होली का आयोजन हुआ, जिसमें रंगारंग उत्सव चला और रात 11:30 बजे होलिका दहन के साथ इस शानदार आयोजन का समापन hoga
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!