श्री राम सेवक सभा: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य तैयारी शुरू,15 दिसंबर से होगा होली का शुभारंभ
December 08, 2024
•
468 views
सामान्य
उत्तराखंड: श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की बैठक आज सभा भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह ने की, जबकि संचालन जगदीश बावड़ी द्वारा किया गया। बैठक में कार्यकारिणी ने सभी श्रद्धालुओं, नैनीताल के सांसद, विधायक, दानदाताओं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और नागरिकों को वर्षभर के कार्यक्रमों में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
1. पौष का होली शुभारंभ
• तिथि: 15 दिसंबर 2024 (पौष का प्रथम रविवार)
• समय: अपराह्न 3 बजे
• जिम्मेदारी: मिथिलेश पांडे, सतीश पांडे, गिरीश भट्ट
2. मकर संक्रांति (खिचड़ी भोज)
• तिथि: 14 जनवरी 2025
3. बसंत पंचमी (सामूहिक उपनयन संस्कार - जनेऊ)
• तिथि: 2 फरवरी 2025
• स्थान: सभा भवन
• महत्वपूर्ण सूचना: जनेऊ संस्कार के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है।
4. महाशिवरात्रि और होली महोत्सव
• तिथि: 25 फरवरी 2025
5. प्रतिपदा नववर्ष कार्यक्रम
• तिथि: 30 मार्च 2025
बैठक में उपस्थित सदस्य
गिरीश जोशी, अशोक साह, बिमल साह, बिमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, ललित साह, अनूप शाही, राजेंद्र बजेठा, घनश्याम लाल साह, प्रो. ललित तिवारी।
बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तय की गई और इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर विचार-विमर्श हुआ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!