श्री नंदा महोत्सव: उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का भव्य आयोजन
September 13, 2024
•
455 views
सामान्य
उत्तराखंड: **श्री नंद महोत्सव: उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का भव्य आयोजन**
नैनीताल में श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित श्री नंद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। तल्ली ताल और मल्लीताल सभा भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्नेहा रावत और हिमानी सतवाल ने शानदार पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि कुमाऊं सांस्कृतिक समिति, खुरपाताल की वंदना ने मुनस्यारी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। "मोतिया बल्दा", "मेरा गांव पाणा", और "तेरे नथुली" जैसे पारंपरिक नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। लोक गायक जगदीश कांडपाल और ठाकुर प्रसाद के लोकगीतों ने समां बांध दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. मोहित सनवाल, मिथिलेश पांडे, अमर साह, सुरेश बिनवाल, सतीश पांडे और नासिर अली का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट, प्री ललित तिवारी, डॉ. कपिल जोशी, मीनाक्षी कीर्ति और ईशा साह ने किया।
महोत्सव में हवन और दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ विश्व शांति की कामना की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा कराई गई पूजा में सभी की निरोगी जीवन के लिए प्रार्थना की गई। भक्ति पूर्ण माहौल में पंच आरती का आयोजन भी हुआ, जिसमें पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। महोत्सव ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सजीव कर दिया और स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया गया। मोनाल सेल्फ हेल्प ग्रुप ने 'जीरो वेस्ट' और 'वेस्ट से गिफ्ट बनाने' जैसे अनोखे विचार प्रस्तुत किए। महिला पोषण और स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉ. दीप्ति धामी और अन्य विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इसके अलावा, नैनीताल के सफाई अभियान "मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी" और ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान पर भी चर्चा की गई।
दिन में आयोजित भंडारा में सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। भंडारा में विक्रम साह,दीपक साह ,घनश्याम साह,अतुल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,संजय गुप्ता ,बिमल साह ,मिथिलेश पांडे ,इंदर सिंह ,भगवान कुंवर ,धर्मेंद्र शर्मा ,मुकुल जोशी ,मनोज बिष्ट ,तन्मय साह,गर्वित साह,युवराज साह, केदार राठौर , खुशाल कार्की , एडवोकेट मनोज साह ,मोहित साह ,भीम सिंह कार्की,राजेंद्र बजेठा, हरीश राणा ,दिनेश भट्ट सहित अन्य लोगो ने सहयोग किया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!