६ अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चांट पार्क में आयोजित होगा विशाल भन्डारा
April 03, 2023
•
321 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल: श्री हनुमान भक्तों और जय श्री राम सेवा दल के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर ६ अप्रेल को चांट पार्क मल्लीताल में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।भक्तों द्वारा कार्यक्रम का को सफल बनाने के लिए कार्यालयों व सस्थाओं व आम जनता को आमंत्रण दिया गया है ।कार्यक्रम की शुरुआत में ६ अप्रैल को सुबह ११ बजे कैपिटल सिनेमा के पास भगवा ध्वज के नीचे भगवा ध्वजारोहण व ५१ किलो के लड्डू का भोग लगाया जाएगा । तत्पश्चात् १ बजे से भन्डारा आयोजित किया जाएगा । हनुमान भक्तों ने सभी लोगों से 6 अप्रैल को भगवा ध्वजारोहण और भंडारे के लिए उपस्थित रहने का आग्रह किया है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!