भवाली मुख्य बाजार में भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
June 02, 2025
•
638 views
जनहित
उत्तराखंड: भवाली (नैनीताल), सोमवार देर शाम। भवाली के मुख्य बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मंदिर से सटी दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में एक के बाद एक कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। आगजनी की इस घटना ने पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की शुरुआत बाजार की एक दूसरी दुकान से हुई और धीरे-धीरे आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी से बनी दुकानों और तंग गलियों की वजह से आग ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली।
स्थानीय लोगों और भूस्वामियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई मानवीय हानि नहीं हुई, लेकिन व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारियों ने प्रभावित व्यापारियों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!