हल्द्वानी में केएफसी के पास दुकान में लगी आग
December 06, 2020
•
997 views
सामान्य
उत्तराखंड: गणेश कांडपाल हल्द्वानी
हल्द्वानी -काठगोदाम रोड में केएफसी( kfc)के पास एक प्रतिष्ठान में भीषण आग लग गई।देखते ही देखते आग ने पूरे प्रतिष्ठान को अपने आगोश में ले लिया। दिनदहाड़े भीषण आग की लपटें देख आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड की गाड़ी के पहुंचने तक लगभग पूरी दुकान आग के हवाले हो गई थी। दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है आग के कारण रोड के दोनों तरफ गाडियों की लम्बी कतार लग गई है। पुलिस के कर्मचारी व्यवस्था बनाने में लगे हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!