शिरडी साईं मन्दिर के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
August 27, 2022
•
423 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल । मल्लीताल स्थित शिरडी साईं मन्दिर के 23 वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी । शनिवार को दिनभर शहर व आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने शिरडी साईं मन्दिर के स्थापना दिवस में भागीदारी कर भन्डारे का प्रसाद ग्रहण किया । साथ ही नोयडा से आये विजय मेहरोत्रा व नीलेश राय ने साईं भजन कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाया था ।
शिरडी साईं मन्दिर के स्थापना दिवस पर मन्दिर को फूलमालाओं व विद्युत रोशनी से भव्य रूप से संजाया गया था । आज प्रातः कांकड़ आरती से समारोह की शुरुआत हुई । 8 बजे गणेश पूजा घट स्थापन,10 बजे मंगल स्नान,महाभिषेक,हवन आदि विधि विधान के बाद दिन भर पूजा अर्चना होती रही । पूजा अर्चना व हवन आदि में मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोड़ा सपत्नीक शामिल हुए । पूर्वान्ह 11 बजे से नोयडा से आये साईं भक्त विजय मेहरोत्रा व नीलेश राय द्वारा साईं भजनों की मोहक प्रस्तुति दी । जो दिन भर जारी रही । उनके भजनों को सुनने के लिये पंडाल में काफी भीड़ जुटी थी । अपरान्ह 1 बजे से भंडारा शुरू हुआ जो शायं तक जारी था । इस दौरान प्रसाद प्राप्त करने पहुंचे लोंगों की सड़क तक लम्बी लाइन लगी रही । भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिये स्थानीय युवक व महिलाएं स्वयं सेवक की भूमिका निभा रहे थे । जबकि पुलिस की ओर से मन्दिर परिसर में होमगार्ड तैनात किए थे ।
शिरडी साईं मन्दिर के स्थापना दिवस समारोह के संचालन में मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोड़ा,प्रबन्धक डी एन जोशी, पुजारी विपिन जोशी,महादेव,मनोज पौंडवाल, हेम जोशी के अलावा लता दफौटी,मीनू बुधलाकोटी,देवकी देवी, तारा बोरा,हेमा बिष्ट, अमिता साह,गौरव पालीवाल,नीमा अधिकारी, नन्दी भाकुनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं व अन्य युवक जुटे हुए थे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!