शेरवानी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट कटने से छाया अंधेरा,राहगीरों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
March 27, 2023
•
332 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल शहर मे शेरवानी क्षेत्र हंसनिवास चीनाचुंगी सत्य नरायण मन्दिर व सैनिक स्कूल क्षेत्र गोपालासदन बलरामपुर क्षेत्र आदि क्षेत्रो से आज बिजली विभाग द्बारा स्ट्रीट लाईट काट दी गई जिससे क्षेत्र मे हर तरफ अंधेरा छा गया। जिससे राहगीरों को व दूरदराज जंगल क्षेत्र मे रहने वाले निवासियों को परेशानी का सामनाकरना पडरहा है इन क्षेत्रो मे जंगली जानवरों का आंतक भी काफी है जिससे क्षेत्र मे भय का माहोल बन गया है। स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था नगरपालिका द्बारा की जाती है। विद्युत विभाग का कहना है की नगरपालिका ने बिजली का बिल जमा नही किया है जिससे कारण लाईट काट दी गई है लेकिन ओर क्षेत्रो मे बिजली नही काटी गई । लोगो का कहना है कि हमारे क्षेत्र से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!