मक्कार स्पोर्ट्स व शीला माउण्ट सेमीफाइनल में,कल होंगे सेमीफाइनल मुक़ाबले
April 21, 2024
•
886 views
जनहित
उत्तराखंड: छठी विकास जोशी मेमारिसल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला क्वाटर फाइनल मुक़ाबला मम्कार ग्रुप और माउन्ट क्रिकेटर्स के बीच हुआ । माउन्ट क्रिकेटर्स ने २० ओवर में ९ विकेट खोकर १०० रन बनाये। मक्कार स्पोर्ट्स ने बिना विकेट खोये १०१ रन बनाकर मैच जीत लिया
दूसरा मैच शीला माउंट व एन वाई एस के मध्य हुआ एन वाई एस० ने २० ओवर में 154/7 का स्कोर किया
शीला माउन्ट ने २०वें ओवर में १५६ रन बनाकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!