शीला माउंट सेमीफ़ाइनल में हारी,माउंट क्रिकेटर्स फ़ाइनल में
January 18, 2022
•
548 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: नैनीताल जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन नैनीताल के तत्वधान में आयोजित स्वर्गीय और पृथ्वीराज सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 एवं 22 के अंतर्गत प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया माउंट क्रिकेटर्स और शीला माउंट के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए माउंट क्रिकेटर्स नैनीताल की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 207 रनों की अर्चना की 8 विकेट के नुकसान पर जिस में सर्वाधिक दिग्विजय ने 96 रन और विवेक ने 36 रनों की पारी खेली शीला माउंट नैनीताल की ओर से विनीत पाठक ने 3 अंकुर विजय और मनीष ने एक-एक विकेट लिए जवाब में शीला माउंट 25.1 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिस में सर्वाधिक देवेंद्र बोरा ने 45 और विजय बहुगुणा ने पर 45 रनों का योगदान दिया माउंट क्रिकेटर्स की ओर से शोएब ने चार मोहन ने दो शिब्बन अभिषेक नितिन और विवेक ने एक-एक विकेट लिया आज के मैच के निर्णायक मोहम्मद आसिफ और सतीश उपाध्याय स्कोरर धीरज पांडे कल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11:00 बजे माउंट क्रिकेटर्स नैनीताल और गैलेक्सी ब्लू डायमंड के मध्य खेला जाएगा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!