जिला बार की नई कार्यकारिणी गठन होने तक शरद चंद्र शाह होंगे अध्यक्ष
May 20, 2024
•
411 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल जिला बार सभा कक्ष में में सर्व सहमति समिति से आज दिन सोमवार को 20 मई 2024 को जिला बार एसोसिएशन की सम्मानित सदस्यों की सर्व सहमति पर आम सभा आहूत की गई जिसमें सर्व समिति से यह प्रस्ताव हुआ जिला बार के नई कार्यकारिणी में गठन होने तक शरद चंद्र शाह बार में कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं और उनके निर्देशों में जिला बार एसोसिएशन से संबंधित एसोसिएशन समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ है कि जिला बार के नई कार्यकारिणी में गठन हेतु नीरज शाह को चुनाव अधिकारी व दीपक रुवाली को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति किया गया है उक्त अधिकारियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य यथाशीघ्र संपन्न कराए जाएंगे।
विरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रकाश, गिरीश खोलिया, पंकज कुलौरा, तरुण चंद्र,प्रदीप परगई, अनिल हरनवाल, हितेश पाठक, पंकज कुमार, अनिल बिष्ट, शंकर चौहान, भगवत जंतवाल, कैलाश बलोटिया,नागेंद्र बर्गली, रवि कनवाल,पुलक अग्रवाल आदि सम्मानित सदस्यगण बार कक्ष में उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश द्वारा किया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!