नैनीताल में मानवता शर्मसार: सीवर मेनहोल में मिला भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
July 20, 2025
•
331 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में मानवता शर्मसार: सीवर मेनहोल में मिला भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
नैनीताल, 20 जुलाई
शहर के स्टाफ हाउस वार्ड क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सीवर लाइन की सफाई के दौरान एक भ्रूण बरामद हुआ। जल संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सीवर सफाई अभियान के तहत मेनहोल खोलते ही विभागीय कर्मियों को उसमें एक मानव भ्रूण दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर मल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में ले लिया। एसआई आशा बिष्ट ने बताया कि यह लगभग पांच माह का पुरुष भ्रूण प्रतीत हो रहा है, जिसे आशंका है कि रात या सुबह के समय किसी ने जानबूझकर मेनहोल में फेंका है।
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय सभासद रमेश प्रसाद और स्नोव्यू वार्ड के सभासद जितेंद्र पांडे ‘जीनू’ मौके पर पहुंचे और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल भ्रूण को मेडिकल परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल से हल्द्वानी भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
यह दर्दनाक घटना समाज की गिरती संवेदनाओं की ओर इशारा करती है और एक बार फिर सोचने को मजबूर करती है कि आखिर कोई कैसे इतना क्रूर हो सकता है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!