नैनीताल: तल्लीताल में सीवर लाइन लीक, सड़कों पर बह रही गंदगी – स्वास्थ्य संकट गहराया
May 19, 2025
•
557 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल: तल्लीताल में सीवर लाइन लीक, सड़कों पर बह रही गंदगी – स्वास्थ्य संकट गहराया
नैनीताल, 19 मई। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर स्थित नेशनल होटल के आगे बीते कई दिनों से सीवर लाइन के लीक होने से गंभीर स्थिति बनी हुई है। गंदगी खुले में सड़कों पर बह रही है, जिससे राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान द्वारा सीवर लाइन की मरम्मत पहले भी कई बार की जा चुकी है, लेकिन समस्या हर बार दोबारा उभर आती है। इस स्थायी समाधान के अभाव में क्षेत्रवासियों का सब्र अब जवाब देने लगा है।
क्षेत्रवासी यह भी कह रहे हैं कि गर्मियों के मौसम में सीवर का पानी सड़क पर बहना न केवल दुर्गंध और असुविधा का कारण बनता है, बल्कि मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा बढ़ा देता है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट ने कहा है कि “सीवर लाइन की मरम्मत पहले भी कई बार की जा चुकी है, और जल्द ही इसे पूरी तरह से ठीक करा दिया जाएगा।”
स्थानीय जनता ने प्रशासन से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि इस गंदगी और स्वास्थ्य संकट से मुक्ति मिल सके
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!