परिताल में डूबे जवान का शव सातवें दिन मिला
July 15, 2024
•
595 views
पर्यटन
उत्तराखंड: भीमताल के पास बमेठा गाँव के पुल के पास परिताल में डूबे सेना के जवान हिमांशु दफौटिया का शव सात दिन बाद बरामद हुआ। एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर ड्रोन की मदद से उनकी खोजबीन की। सोमवार को दोपहर 12 बजे झरने में पानी का स्तर कम होने पर शव मिला, जो 300 मीटर नीचे पत्थरों के बीच दबा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी लाया गया। हिमांशु और उनके दोस्त कुमाऊं रेजीमेंट से थे और छुट्टी पर आए हुए थे। नहाते समय पानी का बहाव तेज होने से हिमांशु बह गए थे। छह दिनों की खोजबीन के बाद उनका शव मिला।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!