अलंकार महतोलिया ने संगीत से पास से की यू सेट की परीक्षा
February 07, 2024
•
732 views
जनहित
उत्तराखंड: अलंकार महतोलिया ने यू सेट की परीक्षा संगीत में पास की । अलंकार डीएसबी परिसर में शिक्षण करते है तथा नेट जेआरएफ है तथा संगीत में उभरते कलाकार है । इसके अलावा हिंदी विभाग डीएसबी परिसर के दो शोधार्थियों ने यू सेट की परीक्षा पास की है पूजा शर्मा तथा शिवानी शर्मा दोनो प्रो चंद्रकला रावत के निर्देशन में पीएचडी कर रहे है।उनकी सफलता पर प्रॉफ नीता बोरा शर्मा , प्रीफ संजय पंत ,प्रो ललित तिवारी सहित कुटा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,प्री निर्मला ढैला ,प्री श्रीष मौर्य ,डॉक्टर शशि पांडे ,डॉक्टर मथुरा इमलाल ,डॉक्टर स्निग्धा नए बधाई एवम शुभ कामनाएं दी है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!