हल्द्वानी में भारी बारिश से बड़ा हादसा, कार नहर में गिरने से चार की मौत, तीन गंभीर घायल
June 25, 2025
•
319 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी, 25 जून।
बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने हल्द्वानी शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार तेज बारिश के कारण फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर उफान पर आ गई, जिसमें एक कार बह गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक चार दिन का नवजात शिशु भी शामिल है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान नीतू (34 वर्ष), कमला देवी (51 वर्ष), राकेश (32 वर्ष) और चार दिन के नवजात के रूप में हुई है।
घायल रामा (27 वर्ष), रमेश (39 वर्ष) और वाहन चालक श्यामलाल (40 वर्ष) को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल गौरव किरार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि नहर में गिरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। वाहन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!