वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित की चौथी पुण्यतिथि पर बी.डी पांडे अस्पताल में फल वितरण
April 24, 2025
•
634 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल : कोविड‑19 के दौरान निधन होने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित की चौथी पुण्यतिथि पर नैनीताल जिला अस्पताल बी.डी. पांडे परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनयूजेआई नैनीताल के तत्वावधान में सम्पन्न इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल‑जूस वितरित कर उनका हाल‑चाल जाना गया और उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की गई।
कार्यक्रम का आरंभ प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टी.के. टम्टा एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एम.एस. दुग्ताल द्वारा किया गया, जिन्होंने मिलकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल तथा जूस देते हुए उनकी परिस्थिति का अवलोकन किया।
इसके पश्चात अस्पताल के सभागार में पत्रकारों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पहले स्व. प्रशांत दीक्षित को याद किया। तत्पश्चात कश्मीर के पहलगाम में 2025 में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों के सम्मान में एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान उपस्थित प्रमुख अतिथि एवं पत्रकारों में शामिल थे:
• पीएमएस तरुण कुमार टम्टा
• वरिष्ठ फिजीशियन एम.एस. दुग्ताल
• जिलाध्यक्ष अफज़ल हुसैन फ़ौजी
• नगर अध्यक्ष गौरव जोशी
• पंकज कुमार, एस.एस. इमाम, गणेश चंद्र कांडपाल, अजमल हुसैन
• रितेश सागर, सुरेश कांडपाल, आकांक्षी माडमी
• सुमन, शैलजा सक्सेना, अंकिता मेहरा, किरण दीक्षित
• सिस्टर ऋतू डेविड, जितेश कुमार
• तथा समस्त नर्सिंग स्टाफ
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा गया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रशांत दीक्षित द्वारा दिखाए मार्गदर्शन और मानवीय संवेदनशीलता आज भी हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। साथ ही पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को याद कर मानवता के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!