वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेम आर्या ने मास्क व सेनिटाईजर बांटे
June 16, 2021
•
569 views
पर्यटन
उत्तराखंड: कोरोना काल में कई तरह से लोग गरीबों की सहायता कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नैनीताल शहर में हेम आर्या के नेतृत्व में गरीब नाव चालकों, रिक्शा चालकों सहित 500 लोगों को मास्क व सैनिटाईजर वितरण किये गए ।हेम आर्या ने कहा कि कोरोना से अपने परिवार व खुद को बचाना है मास्क हमेशा पहने, सैनिटाईजर का प्रयोग करें व हाथों को हमेशा साफ़ करते रहना है। इसमें आज हेम आर्या के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुष्कर मेहरा रईस अहमद, मोहन कांडपाल, जेके शर्मा, मनमोहन सिंह कनवाल, प्रधान सुभाष चन्द्र आर्य सेवा दल ज़िला अध्यक्ष नैनीताल कौशल साह, सेवा दल नगर अध्यक्ष भवाली ललित मोहन आर्य, नगर अध्यक्ष सेवा दल नैनीताल धीरज कुमार बसु, सतीश टम्टा, मोहन आर्य आदि लोग उपस्थित थे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!