चुनावी माहौल में चोरी छुपे एकांत खंडहर में बेच रहा था शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
January 22, 2022
•
486 views
पर्यटन
उत्तराखंड: चुनावी माहौल में चोरी छुपे एकांत खंडहर में बेच रहा था शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनाताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप में सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेशानुसार श्री हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री भूपेंद्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित श्री दीपक सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष मुखानी की पुलिस टीम द्वारा कठघरिया तिराहे से कमलुवागंजा को जाने वाले रास्ते में स्थित एक खंडहर में चोरी छिपे लोगों को शराब बेच रहे एक व्यक्ति *देवानंद कोहली पुत्र महानंद कोहली निवासी नारायण नगर, बिठोरिया न०–1, हरिपुर नायक, मुखानी* को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *10 पेटी अवैध देशी शराब* बरामद की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध *थाना मुखानी* पर *मु०अ०स०–28/22 धारा–60 आबकारी अधिनियम* में पंजीकृत किया गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!