देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत डीएसबी परिसर नैनीताल में दूसरा बूट कैंप आयोजित
November 25, 2024
•
430 views
जनहित
उत्तराखंड: देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत डीएसबी परिसर नैनीताल में दूसरा बूट कैंप आयोजित
उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत डीएसबी परिसर नैनीताल में विद्यार्थियों को उद्यमिता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से दूसरा बूट कैंप आयोजित किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं में उद्यमिता के प्रति आकर्षण पैदा करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रकोष्ठ और महासचिव एलुमनी सेल, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। उन्होंने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और छात्रों को इसके महत्व से अवगत कराया।
डॉ. विजय कुमार, नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता केंद्र, डीएसबी परिसर नैनीताल ने भी विद्यार्थियों को उद्यमिता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चल रही इस योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार मांगने के बजाय रोजगार सृजक बनने की आवश्यकता है।
डॉ. विजय कुमार ने बायजूस, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, ओयो, पेटीएम, पानी पूरी और पेपर बोट जैसे प्रसिद्ध स्टार्टअप्स को केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत करते हुए समझाया कि ये कंपनियां कैसे आरंभ हुईं और आज शीर्ष पर हैं।
कार्यक्रम में संजना भगत, योगिता पंत, स्पौशी जोशी, समिष्टा राय, कीर्ति कुलौरा, वर्षा आर्या, शिवांगी खुशी जोशी, चारु गर्कोली, सौंदर्य एकता राणा, अंशिका गुप्ता, गीताली बिष्ट, रितिकी मेहता, अभिषेक लोबनशी जैसे विभिन्न विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस बूट कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता और नवाचार के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की सफलता इस बात का संकेत है कि ऐसी पहलें राज्य के युवाओं में उद्यमिता के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार कर रही हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!