टिहरी में मिल सकती है सी-प्लेन सेवा
November 01, 2020
•
743 views
दुर्घटना
उत्तराखंड: गुजरात में साबरमती से केवड़िया के बीच शुरू हुई सी प्लेन जैसी सेवा उत्तराखंड में भी मिल सकती है पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि सी-प्लेन सेवा के लिए गढ़वाल में टिहरी भी चिन्हित किया गया है। वहां से अन्य स्थानों के लिए सी-प्लेन का संचालन किया जाना है। एसके सिंह ने कहा कि सी- प्लेन के संचालन में रन वे आदि के निर्माण में भारी-भरकम खर्च से बचा जा सकता है नैनी झील और गूलरभोज डैम जी इसके लिए उपयुक्त है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!