कैची के जंगल में खोये साधु को पुलिस और एसडीआरएफ़ की टीम ने किया रेस्क्यू
March 30, 2024
•
313 views
सामान्य
उत्तराखंड: जंगल में गया एक साधु रास्ता भटक गया। बाद में 112 में कॉलर द्वारा स्वयं के जंगल के घने भूल भुलैया व खतरनाक चट्टानों के बीच कहीं खो जाने की सूचना पर भवाली पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा उसे सकुशल रेस्क्यू किया गया। इस साधु ने रेस्क्यू टीम का आभार प्रकट किया।
पुलिस के मुताबिक 112 से कॉलर रक्षा दास की सूचना प्राप्त हुई कि वह कैंची के पास जंगल में कहीं खो गया है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भवाली डीआर वर्मा के निर्देशन में चौकी कैंची पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के साथ मिलकर कैंची के ऊपर जंगल में कॉलर रक्षा दास उम्र- 50 लगभग की खोजबीन की गई , उससे लगातार संपर्क किया गया परंतु वह अपना सही लोकेशन नहीं बता पा रहा था, जिस कारण काफी अंधेरा हो जाने के कारण कॉलर का पता नहीं लग पाया। परन्तु सर्च अभियान जारी रहा। जंगल की भूल भुलैया व खतरनाक चट्टानों से बाहर निकलकर रक्षा दास ने रेस्क्यू टीम का आभार प्रकट किया गया रेस्क्यू किए गए व्यक्ति रक्षा दास पुत्र वेववेन लाल निवासी मदारा पोस्ट पथरारपुर सिसवार थाना गिलौला जिला श्रावस्ती है। आज दिनांक 30 मार्च 2024 को प्रातः से चौकी कैंची पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के साथ मिलकर कॉलर की खोजबीन की गई व जंगल से चट्टान के पास से कॉलर को सकुशल रेस्क्यू किया गया। साधु ने बताया कि वह अपने दल के साथ जंगल के पास गर्ग ऋषि गुफा दर्शन हेतु आया था। अचानक रास्ता भटक गया और जंगल में ही रह गया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!